Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 19 नवंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु में आयोजित दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थी किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की गई। इस अवसर जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की राशि 9 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डालने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के 82 हजार किसानों के खातों में 317 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि डाली गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 7 हजार 233 करोड़ 74 लाख रुपये की राशि किसानों के खातों में डाली जा चुकी है। पलवल जिले के 74 हजार 299 किसानों के खातों में 14 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि देश का किसान खुशहाल हो। प्रधानमंत्री मोदी किसानों को मजबूत और सशक्त करने का निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के जीवन में एक नई ऊर्जा और विश्वास लेकर आई है। पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए एक सहारा बनी हुई है। इस योजना के तहत, छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का सीधा भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना को हरियाणा प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इसके अलावा कृषि के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। जिसमें किसानों की आय में बढ़ोतरी करना शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार की पहल है कि कोई भी किसान सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे। इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीब व्यक्ति को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले 11 साल में किसानों के खातों में 15 हजार 728 करोड़ रुपये डालने का कार्य किया है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर किसानों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया गया है। पहले किसानों को फसल खराब होने पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता था जिसे सरकार द्वारा बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है।



