Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियार बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 8 लाख रुपये की कीमत के 2 ग्लॉक (मेड-इन-ऑस्ट्रिया) और 1 देशी पिस्टल भी बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस ने नजदीक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-45 से 27 अक्टूबर को अवैध हथियार समेत विकास उर्फ खिला निवासी गांव उल्लावास जिला गुरुग्राम (हरियाणा) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 ग्लॉक पिस्टल बरामद करने पर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस इस मामले में विकास को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को कल सेक्टर-40 से पकड़ा। जिसकी पहचान अजीत (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव करी धारनी जिला चरखी दादरी (हरियाणा) के रूप में हुई। अजीत के पास से भी 3 पिस्टल (2 विदेशी ग्लॉक पिस्टल मेड-इन-ऑस्ट्रिया व 1 देशी पिस्टल) बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजीत ने ही विकास को अवैध हथियार उपलब्ध कराया था। अजीत ने यह तीनों 3 पिस्टल (2 विदेशी ग्लॉक पिस्टल व 1 देशी पिस्टल) हांसी (हिसार) के एक व्यक्ति से 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति ग्लॉक पिस्टल (कुल 5 लाख रुपय) और 25 हजार रुपये में देशी पिस्टल खरीदी थी।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अजीत पर जान से मारने की धमकी देने व आमजन की जान जोखिम में डालने के तहत 2 मामले भिवानी जिले में, एक्साइज एक्ट व जान से मारने की धमकी देने के तहत 2 मामले दादरी जिले और हत्या करने के तहत 1 मामला जयपुर (राजस्थान) में पहले से दर्ज है।



