file photo source: social media
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 5 मार्च। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में नकल और पेपर लीक पर सख्त एक्शन अपना रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शिक्षा विभाग के साथ बैठक करेंगे। बैठक सुबह 11.30 बजे होगी।
इससे पहले सुबह 10 बजे सैनी अपने आवास पर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शिक्षा विभाग के साथ बैठक में मुख्यमंत्री राज्य में हो रही नकल और पेपर लीक को लेकर कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं। नकल और पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही शिक्षा बोर्ड के सचिव को बदल दिया गया था।
मुख्यमंत्री सैनी आज बजट पूर्व परामर्श के लिए बैठक करेंगे। जिसमें बजट को लेकर राय ली जाएगी।



