
तस्करों पर हमला करने वाले गो रक्षा दल के 8 लोग पुलिस हिरासत में
संगीन धाराओं के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज, अदालत ने भेजा जेल
मामले के विरोध में लघु सचिवालय पहुंचे गो रक्षा दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य
लघु सचिवालय में की जमकर नारेबाजी
प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारियों से लगाई गुहार
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 9 मार्च। गोवंश से भरी दो गाड़ियों को पीछा कर रहे गो रक्षक दल के 8 लोगों पर बेरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने बेरी पुलिस चौकी में घुसकर गो तस्करों के साथ मारपीट की। यह लोग अपने हाथों में डंडे लिए हुए थे और उन्हीं से इन लोगों ने तस्करी का आरोप लगाकर न सिर्फ उन पर हमला किया, बल्कि समुदाय सूचक इस्तेमाल कर गाली गलौच की। यहां सारा मामला पुलिस के राइडर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
मामला संगीन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और अदालत ने द्वारा धाराएं गैर जमानती होने की वजह से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गो रक्षा दल के अन्य सदस्यों व पदाधिकारियों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के लोगों को जब इस बात का पता चला तो काफी संख्या में यह लोग पहले तो बेरी थाने में जमा हुए और वहां जब सुनवाई नहीं हुई तो यह लोग झज्जर लघु सचिवालय आ पहुंचे। यहां उन्होंने लघु सचिवालय प्रांगण में ही जमकर बवाल काटा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी यहां जमा रहा। यहां पहुंचे गो रक्षा दल के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस की इस कार्यवाहीं का विरोध किया। उनका कहना था कि गो रक्षा दल के जो लोग पुलिस हिरासत में लिए गए है और जिन पर गैर जमानती धाराएं लगाई गई है वह कोई अपराधी नहीं है। उनमें हिंदू का खून दौड़ता है और कोई तस्कर यदि उनकी गाय माता को काटने के लिए ले जा रहा है तो फिर उसका खून खोलना वाजिब है। प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप कर गाय को बचाने के लिए आगे आने वालों की मदद करनी चाहिए ना कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए। पुलिस में जो मामला दर्ज किया गया है उसके अनुसार पुलिस राइडर के अलावा पुलिस चौकी में डयूटी पर तैनात कर्मचारियों का कहना था कि वह गश्त के दौरान शिव चौक बेरी पर मौजूद थे। उसी दौरान एक 6 टायर वाली गाड़ी जिसका नंबर- एसआर-385-7541 था, बेरी चौकी के सामने आकर रूकी। उसमें से दो लड़के उतरकर बेरी चौकी के अंदर भागने लगे। उनका पीछा कर रहे कई लड़कों ने डंडों से उन पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटते हुए समुदाय सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी आ गए और मारपीट करने वाले लड़कों को पकड़ लिया। इनकी मारपीट से दोनों लड़के बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इन पर किया गया है मामला दर्ज
गो रक्षा दल के नाम पर जिन लोगों ने तस्करों के साथ मारपीट की है एफआईआर में दर्ज उनके नाम मुकेश पुत्र अजय निवासी बिलासपुर जिला गुरुग्राम, राहुल पुत्र प्रदीप निवासी मंडी चौराहा मथुरा, सोनू पुत्र रूप सिंह निवासी रामनगर पलवल, रोहित यादव पुत्र सुनील यादव निवासी गोकुलगढ़ रेवाड़ी, रोहित पुत्र पवन कुमार, निवासी दमदमा मोहल्ला झज्जर, कन्हैया पुत्र गौरीशंकर निवासी पलवल, सोनू पुत्र देवीराम निवासी गांव तालु जिला भिवानी, प्रदीप पुत्र बलवान निवासी धौड़ जिला झज्जर बताया गया है। इन सभी पर पुलिस ने संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को रविवार को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। क्योंकि धाराएं गैर जमानती थी, इसलिए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की इसी कार्यवाहीं का गो रक्षा दल के अन्य सदस्यों और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
शनिवार की रात बेरी चौकी में गो रक्षकों द्वारा गो तस्करों पर किए हमले के मामले में पुलिस का कहना है कि चौकी के अंदर ही दो युवकों तारीफ और कय्यूम निवासी हुसैनपुर मेवात पर हमला किया गया। तारिफ व कय्यूम को ज्यादा चोट लगने के कारण पीजीआई रोहतक में उनका इलाज जारी है। एक विज्ञप्ति के माध्यम से झज्जर पुलिस ने आमजन से अपील है कि वह शांति बनाए रखें। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। जो भी भारतीय न्याय संहिता के अनुसार कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। किसी के साथ भी किसी प्रकार से कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन सभी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया से संबंधित अफवाहों से भी बचने की अपील जनमानस से की है।