
photo source: X/@BCCI
नई दिल्ली, 9 मार्च। दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में आज भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर तीसरी बार खिताब अपने नाम पर किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सातवीं बार आईसीआईसी टूर्नामेंट अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया 49 ओवर में 254 रन बनाकर पा लिया। रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया।
इससे पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविंद्र ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वरुण चक्रवर्ती ने खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने 15 रन पर खेल रहे यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद रचिन रविंद्र 29 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप की गेंद पर रचिन की गिलियां बिखर गई। केन विलियमसन अपनी टीम के लिए ज्यादा सहयोग नहीं कर पाए। वे 14 गेंद में मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए। टॉम लैथम ने 30 गेंद में 14 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन की पारी खेली। 46वें ओवर में मोहम्मद शमी ने डैरिल मिचेल को आउटकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। डैरिल मिचेल ने 101 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए (63) रनों की जूझारू पारी खेली।
सातवें विकेट के रूप में 49वें ओवर में कप्तान मिचेल सैंटनर (आठ) रनआउट हुए। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत की तरफ से वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पहली सफलता गिल के रूप में मिली। गिल ने 50 गेंद में 31 रन बनाए। कोहली इस बार मैदान पर अपना विराट स्वरूप नहीं दिखा पाए वे दो गेंद में एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। रोहित ने 83 गेंदों में 76 रन शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी 62 गेंदों में 48 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अय्यर ने अक्षर के साथ मिलकर 61 रन जोड़े। अक्षर ने 40 गेंदों में 29 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में इतने ही रन बनाए। हार्दिक को काइल जैमीसन ने आउट किया।