शिकायतें सुन समाधान के दिए निर्देश
85 कर्मचारियों से संपर्क किया
लगभग तीस शिकायतें सुनीं
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 7 फरवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अंतर्गत् आने वाले रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारी संपर्क व शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ सिंह के निर्देशानुसार व मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के मार्गदर्शन में जयपुर मंडल पर सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारीयों की समस्याओं के समाधान हेतु मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय पर कर्मचारी संपर्क व शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
कृष्ण कुमार मीना वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर ने बताया कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से सुबह 11 बजे से कर्मचारियों की शिकायतों के त्वरित गति से निपटान करने के लिए कर्मचारी संपर्क व शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाम तक करीब तीस शिकायतों को सुना गया। इसके अलावा जयपुर से आई टीम ने गैंगमैन, ट्रैकमैन प्वाइंटमेन और गेटमैन सहित करीब 85 कर्मचारियों से संपर्क किया और उनकी समस्याएं जानी। अधिकांश कर्मचारी संतुष्ट नजर आए उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या और शिकायत नहीं थी।
रेलवे अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि शिविर में 30 से अधिक सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने वेतन संबंधी, सेवा संबंधी, पास, पदोन्नति, निपटारा, कर्मचारी कल्याण संबंधी, आवास एवं परिवारिक समस्याओं एवं शिकायतों से अवगत कराकर लगभग 30 प्रार्थना पत्र दिए। जिनका मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. सुनीता चौधरी ने त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पीके सिंह के निर्देशन में जयपुर मंडल में फरवरी, मार्च व अप्रैल माह में कर्मचारी संपर्क शिविर रखे गए हैं, जिसमें कर्मचारियों से संपर्क व समस्या का समाधान किया जाएगा। आगामी कर्मचारी संपर्क शिविर फरवरी माह में 13 फरवरी को फुलेरा, 27 फरवरी को कोच केयर कॉम्प्लेक्स जयपुर व 28 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जयपुर एवं मार्च माह में 3 मार्च को अलवर, 12 मार्च को सीकर व अप्रैल माह में 9 अप्रैल को बांदीकुई, 14 अप्रैल को किशनगढ़ में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कर्मचारी अपनी शिकायत निवारण के लिए संपर्क कर सकते हैं। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर शिविर के दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जयपुर प्रमोद रावत, मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. सुनीता चौधरी, मुख्य कार्मिक एवं कल्याण निरीक्षक आर के मीणा, कार्मिक एवं कल्याण निरीक्षक के.आर. चौधरी और स्टेशन अधीक्षक रेवाड़ी भी मौजूद थे।



