
झज्जर लघु सचिवालय पहुंच कर लगाया पक्का मोर्चा
मार्केट रेट के हिसाब से मांगा किसानों ने मुआवजा
मौजूदा निर्धारित मुआवजे को बताया नाकाफी
झज्जर (विनीत नरूला), राजस्थान से हरियाणा के कुछ जिलों की जमीन से होकर दिल्ली तक पहुंचाई जाने वाली एचटी लाइन को लेकर कई गांवों के किसान पिछले कई दिनों से आक्रोश जता रहे है। किसान मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजा चाहते हैं और न देने की एवज में धरना-प्रदर्शन करने के साथ-साथ काम रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं।
झज्जर में भी सोमवार को किसानों ने मोर्चा खोलते हुए शासन और प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया। काफी संख्या में किसान झज्जर लघु सचिवालय पहुंच गए और यहां उन्होंने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पक्का मोर्चा लगा दिया। किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह यहां से नहीं हिलेंगे और हर रोज इसी पक्के मोर्चे पर अपना धरना देकर प्रदर्शन करते रहेंगे। किसानों ने यह पक्का मोर्चा पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लगाया है।
किसानों के धरना-प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए किसान नेता मंदीप सिंह नथवान ने बताया कि राजस्थान से वाया हरियाणा होकर दिल्ली जाने वाली इस एचटी लाइन की वजह से झज्जर जिले के तीन दर्जन गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं। किसानों की मांग जायज है। इस एचटी लाइन के लिए जो मुआवजा निर्धारित किया गया है वह नाकाफी है। किसानों की मांग मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की है। इस संबंध में कई बार शासन और प्रशासन को अवगत कराया गया है। लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। किसानों की नाराजगी के बावजूद एचटी लाइन बिछाने का काम जारी है। जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक एचटी लाइन बिछाने के काम को रोका जाए। उन्होंने यह भी चेताया कि अब उन्होंने पक्का मोर्चा रखने की तैयारी पूरी कर ली है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका इस पक्के मोर्चे पर धरना जारी रहेगा।