
परिजनों का आरोप नाक और होंठ सूजे हुए थे
तकिये पर लगा था खून, नाक में भी जमा था खून
परिजनों ने कहा ‘नहीं कर सकते आत्महत्या‘
53 वर्षीय चमन की आठ महीने की पुत्री
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 फरवरी। फरीदाबाद के सराय इलाके में स्थित ओयो होटल में दिल्ली निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। मृतक चमन लाल गुरुग्राम के पार्क हॉस्पिटल में कार्यरत था। चमन की बेटी अभी आठ महीने की ही हुई है। चमन के भांजे ने बताया कि उसके मामा के होंठ और नाक सूजे हुए थे और तकिये में खून लगा हुआ था। परिजनों का कहना है कि वे कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकते। चमन की मौत की खबर ओयो होटल के मैनेजर राकेश ने पुलिस को दी थी। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर निवासी चमन लाल की बड़ी बहन बिमला के अनुसार, उसका भाई गुरुग्राम के पार्क हॉस्पिटल में कार्यरत था। वह बल्लभगढ़ के सोताई गांव के मूल निवासी थे और उसके परिवार में एक आठ महीने की बेटी भी है। परिजनों ने बताया कि चमन लाल को आज अपने ही गांव सोताई में एक शादी समारोह में जाना था। रात में उनकी अपने परिवार से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने शादी में पहुंचने की बात कही थी और अपनी तबीयत खराब होने का भी जिक्र किया था। सुबह परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली।