
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बेरली खुर्द के सरपंच रिंकू बोस और उनके भाई इंद्रजीत के घर और व प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ रेड की। इंद्रजीत को जेम्स ट्यूम्स म्यूजिक कंपनी का डायरेक्टर बताया जा रहा है। इससे शहर के व्यापारी वर्ग में भी हड़कंप मच गया।
INCOME TAX की टीमों ने गुरूग्राम, रेवाड़ी और बेरली खुर्द में एक साथ दस्तक देते हुए संपत्ति व दस्तावेजों की जांच का कार्य शुरू किया। यह टीमें अभी तक बेरली और रेवाड़ी में जांच कार्य में जुटी हुई है।
INCOME TAX विभाग के अधिकारी गढ़ी बोलनी रोड स्थित एलीग्रेंट सिटी परिसर के मकान ने 134 और बेरली खुर्द गांव में एक साथ पहुंचे। एलीगेंट सिटी में मकान नं. 134 की चौथी मंजिल पर सरपंच रिंकू बोस का निवास बताया जा रहा है। गांव में भी दोनों भाइयों के निवास हैं। इन टीमों ने काफी समय तक किसी को रेड की भनक तक नहीं लगने दी।
शाम तक दोनों जगह टीमों ने रिकॉर्ड व संपत्ति से संबंधित जानकारी एकत्रित की। इसके साथ-साथ एक टीम ने गुरूग्राम में इंद्रजीत के निवास व प्रतिष्ठानों पर भी एक साथ रेड की। आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया।
आयकर विभाग की टीमों ने जेम टयून्स कंपनी के निदेशक इंद्रजीत बोस के दिल्ली, गुरूग्राम और रेवाड़ी सहित लगभग 20 ठिकानों पर सुबह एक साथ रेड की है। इंद्रजीत के भाई रिंकू बोस बेरली खुर्द गांव के मौजूदा सरपंच हैं।