
सिरसा: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ट्रक में जिप्सम के टुकड़ों के नीचे शराब की बड़ी खेप पंजाब से हरियाणा और फिर यहां से गुजारात लेजाई जानी थी। लेकिन, उससे पहले पहले ही पुलिस ने ट्रक को नाकाबंदी कर पकड़ लिया। ट्रक से पुलिस ने 350 पेटी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह के रूप में हुई है, जो करनाल का रहने वाला है। डबवाली सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर सिरसा-डबवाली रोड से गुजरात जाने वाला है। इस सूचना पर एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भारतमाला पुल पर नाकाबंदी की गई।
पुलिस ने ट्रक को रोककर जांच की, तो ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाई गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और शराब के पेटियों को कब्जे में ले लिया. आरोपी अमरजीत सिंह पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है और घरेलू खर्च व नशे की पूर्ति के लिए ये धंधा करता है। उस पर 2023 में सोनीपत में 200 पेटी अवैध शराब की तस्करी का मामला दर्ज है। इसके अलावा, बिहार और गुजरात राज्यों में भी आरोपी पर तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं।