
चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से ठंड में राहत मिली है। मौसम विभाग ने 25 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 25 फरवरी मंगलवार तक मौसम के साफ रहने की पूर्वानुमान लगाया है, लेकिन मंगलवार की रात से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 26 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण 27 और 28 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD के मौसम वैज्ञानिक का कहना है की “24 फरवरी से उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलेंगी, जिससे रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। 25 और 26 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव रहेगा, और इस दौरान मौसम में बदलाव आएगा। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है।