Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 जनवरी। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने कार्यालय से आज नए साल के अवसर पर गरीब लोगों को तोहफा देते हुए ऑन व्हील्स दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि यह मेडिकल वाहन स्वास्थ्य संबंधित तमाम सुविधाओं से लेस है और इनमें एसी, जनरेटर, एक्स-रे मशीन और लैब भी उपलब्ध है जिसमें हर तरह के खून के टेस्ट हो सकते हैं। यह मेडिकल वाहन एक अस्पताल के रूप में गरीब और मजदूर के घर तक तमाम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता की हेल्थ को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम के तहत देश के लगभग 70 करोड़ लोग सालाना 5 लाख के इलाज का फायदा आयुष्मान योजना के तहत उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ उनके स्वास्थ्य की चिंता ही नहीं की, बल्कि देशभर में 3000 से ज्यादा जेनेरिक दवाइयां के स्टोर खोले गए ताकि लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल ओन व्हील्स में हर सुविधा उपलब्ध है। जिसमें एसी, जनरेटर, एक्स-रे मशीन और लैब भी उपलब्ध है। जिसमें हर तरह के खून के टेस्ट हो सकते हैं और यह मेडिकल वाहन एक अस्पताल के रूप में सुविधा उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि यह मेडिकल वाहन उन गरीब और मजदूर लोगों तक पहुंचेगा जो दिन भर मजदूरी करते हैं और उनके पास हॉस्पिटल जाने का समय नहीं होता। अब यह चलता फिरता हॉस्पिटल उनके द्वार तक पहुंचेगी और उन्हें तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा।
विपक्ष को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी कहे कहते रहे, जबकि पिछले तीन चुनाव में जनता उन्हें जवाब दे चुकी है।



