
युवक लगी थीं चार गोलियां
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
कैथल,15 जनवरी । कैथल के पाई गांव में हमलावरों ने कल क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों चलाते हुए काफी दूर तक युवक का पीछा किया जब तक वह थाने के पास तक नहीं पहुंचा। गोलियां से घायल युवक अपनी जान बचाकर भाग रहा था। पुलिस को देखकर हमलावर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। इस दौरान युवक को चार गोलियां लगीं और वह घायल हो गया।गनीमत यह रही कि किसी राहगीर को गोली नहीं लगी। कल दिनदहाड़े हुए गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। युवक सचिन (पीली शर्ट) में आगे भाग रहा है और उसके पीछे भाग रहे एक आरोपी ने सफेद दूसरे ने काली शर्ट पहन रखी है। बताया जाता है कि गांव में हुई हत्या को लेकर रंजिश का मामला लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सचिन एक किसान हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। घर में माता-पिता के अलावा एक बहन भी है। इस घटना के बाद सचिन का पूरा परिवार डरा हुआ है
।ज्ञात हो कि कैथल में कुछ युवाओं ने कल सुबह क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। युवक को बांह, कूल्हे और जांघ में गोली लगी है। घायल युवक की पहचान पाई गांव निवासी सचिन (25) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।