
नूंह, 16 जनवरी। नूंह पुलिस ने 278 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध की रोकथाम हेतु नूंह पुलिस शहर के पलवल टी पॉइंट पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि शाहपुर नांगली का रहने वाला जावेद नगर के मारिया मंजिल स्कूल के नजदीक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश दी और जावेद को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान जावेद पुत्र भूरे खान निवासी गांव शाहपुर नांगली थाना शहर नूंह के रूप में कराई। तलाशी लेने पर उसकी पैंट से पॉलीथिन मिली। जिसमें बरामद पदार्थ की पुष्टि स्मैक के रूप में हुई। जिसका कुल वजन 278 ग्राम था।