
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जून। गुरुग्राम के सेक्टर 45 में दो और 42 व 49 में कोरोना का एक-एक मामला सामने आया है। गुरुग्राम में इसके साथ ही कोरोना के अब तक कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं। 7 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बाकि सभी 16 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग इन सभी पर लगातार अपनी नजर रखे हुए हैं। कोविड-19 के चार नए मामलों में से तीन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि एक व्यक्ति का रूटीन में दिल्ली आना जाना लगा रहता है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 45 में 61 वर्षीय एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है। इसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी, जिसके बाद उसकी जांच की गई। इसी सेक्टर का 34 वर्षीय एक अन्य पुरुष भी कोविड संक्रमित मिला है, लेकिन उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली। इसी तरह सेक्टर 49 में 43 वर्षीय एक पुरुष और सेक्टर 42 में 32 वर्षीय व्यक्ति भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। इन दोनों की भी बाहर की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जिससे स्थानीय स्तर पर कोविड के संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।