
सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाशत नहींः बाठ
गुरुग्राम, 16 दिसंबर। साइबर सिटी गुरुग्राम की मुख्य सड़कों के पास ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त और हरा भरा बनाने के लिए जीएमडीए आए दिन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में एसपीआर रोड़ की ग्रीन बेल्ट से कब्जे हटाने के लिए तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपीआर रोड़ की रामबीर की ढाणी में जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से बने पक्के मकानों को ढहाया गया। नोडल अधिकारी आरएस बाठ की मौजूदगी में तोड़फोड़ अभियान की शुरुआत की गई। तोड़फोड़ से पहले मकानों को खाली कराया गया, ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो।

अधिकारियों की मानें तो एसपीआर दर्जनों सेक्टरों को जोड़ने वाली शहर की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है। एसपीआर पर डेढ़ सौ मीटर की सड़क है। इसमें दोनों तरफ 30-30 मीटर की ग्रीन बेल्ट है। ग्रीन बेल्ट पर कुछ पक्के मकान बनाए हुए थे। जब यहां सड़क बनाई गई तो जमीन मालिकों को इसके बदले में जमीन दी गई, लेकिन कुछ लोगों ने अभी भी अवैध कब्जे किए हुए थे। बाठ ने कहा कि सभी मुख्य सड़कों पर बनी ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त किया जाएगा और ऐसा करने के लिए जीएमडीए विभाग द्वारा रोजाना इस तरह का अभियान चलाया जाएगा, ताकि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया जा सके।
बाठ के अनुसार तोड़फोड़ से पहले लोगों को जानकारी दी जाती है, ताकि वहां से उनका सामान हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटेगा तभी शहर को साफ सुथरा और हरा भरा बनाया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि अगर कोई भी शहर में अतिक्रमण की शिकायत करना चाहता है तो साइट पर जाकर कर सकता है।
