Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 दिसंबर। खेल मंत्रालय की पहल खेलो इंडिया के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के बारे में बताना और उनको सिखाना तथा महिलाओं का सशक्तिकरण करने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में 150 प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। जिसके चलते आज फरीदाबाद में 100वीं प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न राज्यों की स छात्राएं भाग ले रही है। चुने गए खिलाड़ियों की जम्मू-कश्मीर में जोनल प्रतियोगिता होगी, जो 21 से 25 जनवरी तक आयोजित होगी और जो प्रतिभागी चुने जाएंगे उन्हें चेन्नई में मार्च मे आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।
वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह खेल मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है। खेलो इंडिया के माध्यम से महिलाओं को आत्मरक्षा के बारे में बताना और उनको सिखाना और महिलाओं का सशक्तिकरण करना है तथा यह बताना है कि महिलाएं भी बहुत कुछ कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि किक बॉक्सिंग फेडरेशन जो उनकी संस्था है जिसको भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के 150 शहरों में आयोजित करने को लेकर मान्यता दी गई है और उसी कड़ी में आज फरीदाबाद में यह 100वीं प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और बाकी बची 50 प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पूरी होने के बाद चुने गए खिलाड़ियों की जम्मू-कश्मीर में जोनल प्रतियोगिता होगी। जो 21 से 25 जनवरी तक आयोजित होगी और जो प्रतिभागी चुने जाएंगे उन्हें चेन्नई में मार्च में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह एक शानदार पहल है जिसके माध्यम से हम छोटी बच्चियों और महिलाओं को आगे ला रहे हैं।
वहीं, किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली लद्दाख से आई नन्हीं छात्रा ने बताया कि इस जीत से वह बहुत खुश है और इस गेम की प्रति उसका लगाव था, जबकि उसे इस गेम में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। वहीं छात्रा के कोच ने बताया कि इस इस गेम में अभी और आगे जाना है और उसे खुशी है कि उसके द्वारा सिखाई गई प्रतिभागी ने जीत हासिल की है।
अपनी बेटी की जीत पर उसके पिता रहमत खान ने बताया कि उसे अपनी बेटी की जीत पर बेहद खुशी है और आगे भी वह बहुत अच्छा करेगी। वहीं, जीत हासिल करने के बाद प्रतिभागी अर्शी ने बताया कि कड़े मुकाबले में उसे जीत मिली है और आगे वह नेशनल और इंटरनेशनल खेलना चाहती है। उधर, इस प्रतियोगिता में अपनी पोती को लेकर आए कुलदीप छिब्बर ने कहा कि मेरी पोती ने पहले राउंड क्लियर कर लिया है और आगे अगले राउंड में खेलेगी यहां बच्चों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।



