Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 दिसंबर। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 13 से 19 दिसंबर के बीच कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 77,60,620 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 14 मुकदमों में कार्रवाई करते हुए 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के 1, सेंट्रल के 6 और बल्लमगढ़ के 7 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थानों की टीमों ने 77,60,620 रुपये बरामद किए हैं।
इसी प्रकार 307 शिकायतों का निस्तारण कर ₹ 9,82,535 खातों में फ्रिज कराए हैं। यह कार्रवाई साइबर थानों की टीम ने 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक एक सप्ताह के दौरान की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आयुष्मान, आशुतोष, देवेंद्र कुमार, आर्यन खान, सुबल सिंह, शिवम, शिवम वर्मा, कुनाल वर्मा, ऋतिक बागड़ी, शिवम शर्मा, अभिषेक, संदीप काजल, आनंद मिश्रा, अंकित कुमार, रितेश यादव, रिछपाल, विजय कुमार, राजू, सुनील, दशरथ, आकाश शर्मा, राधेश्याम चौधरी, आशीष शर्मा, समीर खान, हीना, दीपक, जुबेर, नरिंदर, अनूप डडवाल, योगेश्वरी, विजया, साहिन, शशि, मीनाक्षी, आसिफ, गौरव, समीर और निरंजन का नाम शामिल है।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।



