
photo source social media
रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर बनाए 41 रन
भारत ने 46.3 ओवर में चार विकेट खोकर 231 रन
बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन पर ढेर
दुबई, 20 फरवरी। शानदार फॉर्म चल रहे नाबाद शुभमन गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत बंग्लादेश को छह विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी में जीत से आगाज किया। भारत का अगला मैच 22 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यदि भारत जीता है तो वह सेमीफाइनल पहुंच जाएगा। मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के शतक की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता। शमी ने दस ओवर में 53 देकर पांच विकेट लिए।
बांग्लादेश के लिए जहां तौहीद ह्रदोय ने शतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, वहीं गिल ने भी अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई। गिल का साथ अंत में केएल राहुल ने बखूबी निभाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने हालांकि वनडे में 11000 रन पूरे किए और वह इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 और अक्षर ने आठ रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। गिल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने इस लय को यहां भी बरकरार रखा। गिल ने 51 पारियों में अपना आठवां शतक पूरा किया और वो भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठवें वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने।
इतना ही नहीं गिल बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और कुल पांचवें बल्लेबाज हैं। गिल से पहले इस टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में जो रूट, रोहित शर्मा, उपुल थरंगा और क्रिस गेल शतक लगा चुके हैं। गिल ने भले ही शतक लगाया, लेकिन यह 2019 से वनडे में भारत के लिए किसी बल्लेबाज का चौथा धीमा सैकड़ा है। गिल ने 125 गेंदों पर शतक लगाया और वह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
इससे पहले बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय के बीच छठे विकेट के लिए हुई 154 रनों की साझेदारी जो चैंपियंस ट्रॉफी में छठे या इससे निचले क्रम के विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। वह सबसे कम गेंदों पर वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हर्षित राणा को तीन और अक्षर पटेल को दो विकेट मिले।