
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
हत्या की वजह पारिवारिक बताई, आरोपी पुलिस हिरासत में
लखनऊ. 1 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल शरणजीत में नए साल पर पांच लोगों का कत्ल कर दिया गया। यह वारदात को 24 वर्षीय युवक ने की। उसने अपनी मां और चार बहनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में सभी लोग 30 दिंसबर को ठहरने आए थे। वह सभी होटल के रूम नंबर 109 में रुके थे। पिछले साल 31 दिसंबर की रात में अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपनी मां और चार बहन रहमीन, अल्शिया, अक्शा और आलिया की हत्या कर दी। सभी के हाथों की नसें कटी थीं।
माना जा रहा है कि सभी की मौत खून बहने से हुई है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।