
file photo source: social media
गुरुग्राम: 19 जनवरी। टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू यूनिट) चोरी करने वाले आरोपी को लेजर वैली पार्क से गिरफ्तार किया। एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में 11 जनवरी को लिखित शिकायत दी कि 3 से 8 जनवरी के दौरान सेक्टर-6 लेबर चौक आईएमटी मानेसर से इंडस टॉवर में लगी आरआरयू यूनिट किसी अज्ञात द्वारा चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-17C पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपी को 12 जनवरी को लेजर वैली पार्क से काबू किया। आरोपी की पहचान राघवेंद्र यादव निवासी गांव अतपाई जिला झांसी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को पांच दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम से चोरी की दो अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से आरआरयू यूनिट बरामद की गई है।