
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
कार्यक्रम में 500 लोग रहे मौजूद
गुरुग्राम, 19 जनवरी। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर की देखरेख में यातायात उप निरीक्षक देवेंद्र सिवाच, ट्रैफिक ताऊ आरएओ (शुभजीत),यातायात पुलिस कर्मचारियों और आरएसओ जगदीश बवेजा की सहायता से एरिया मॉल बादशाहपुर के सामने और सैक्टर 4-5 चौक पर वाहन चालकों का सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों बारे जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा माह 2025 अभियान के दौरान ट्रैफिक ताऊ ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालन करने जैसे दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, लेन में ड्राइविंग करने,वाहन चालक निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं ,पैदल और साइकिल चालकों,लोगों को सुरक्षित रास्ता अवश्य दें, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें आदि यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया और नो हॉकिंग के वाहनों पर स्टीकर भी लगाए गए। वाहन चालकों, दुकानदारों ,लोगों और राहगीरों द्वारा ट्रैफिक ताऊ द्वारा जागरूकता अभियान को खूब प्रशंसा मिली। इस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर ने यातायात निरीक्षक संदीप कुमार,नीरज कुमार,यातायात पुलिस कर्मचारियो और जगदीश बवेजा, केशिका दीवानी और बलदेव ढिल्लो की सहायता से लेमन ट्री कट, हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक व दो, जेड चौक और जीएमडीए बिल्डिंग के सामने सड़क सुरक्षा जागरूकता का अभियान चलाया। इस दौरान ऑटो, टैक्सी चालकों,वाहन चालकों, पैदल यात्रियों को यातायात नियमों की पालन करने की जागरूक करने के साथ-साथ ऑटो पर नो हॉकिंग के स्टीकर भी लगाए गए। उपरोक्त कार्यक्रमो के दौरान करीब 500 लोग मौजूद रहे और करीब 150 वाहनों पर स्टीकर लगाए गए।इस प्रकार के जागरूकता अभियान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।