
file photo source : social media
फरोजाबाद, 21 फरवरी। गूंगे-बहरे व्यक्ति ने पांच सौ रुपये के विवाद में गला दबकर दोस्त को मार डाला। बाद में सबूत मिटाने के लिए दोस्त का सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं, उसने सिर मुंडवा दिया और शव को जला दिया। घटना मरघटी इलाके में 15 फरवरी की बताई जा रही है। पुलिस ने गूंगे-बहरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि फिरोजाबाद जिले के मरघटी इलाके में सिर कटी लाश पड़ी है। मौके पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजकुमार और सोनू दिहाड़ी मजदूरी करते थे और छह साल से पड़ोसी थे। दोनों ने 14 फरवरी को साथ में शराब पी रहे थे। सोनू ने राज कुमार से पांच सौ का नोट ले लिया। इस पर दोनों में बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए सौ से ज्यादा सीसीटीवी की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि अपनी करतूत को छिपाने के लिए राजकुमार (34) ने सोनू (25) का सिर से धड़ अलग कर दिया। सिर के बाल मुंडवा दिए और शव जला दिया। इसके बाद शव को सूती चादर से ढक दिया। पुलिस का कहना है कि उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार, खून सने कपड़े और आरोपी की चप्पलें उसके घर से मिली हैं। आरोपी राजकुमार सुन और बोल नहीं सकता, इसलिए संकेतिक भाषा में बातचीत के लिए एक विशेष अध्यापक को लाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी राजकुमार ने अपना अपराध श्वीकार कर लिया है।