
Bilkul Sateek News
शिलांग, 10 जुलाई। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय कॉरपोरेट मामलों का संस्थान (IICA) 11 और 12 जुलाई को IIM शिलांग परिसर में IICA नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन करने जा रहा है।
“From Ideation to Incorporation” विषय पर आधारित यह दो दिवसीय प्रमुख कार्यक्रम पूर्वोत्तर भारत में स्टार्टअप और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने हेतु रणनीतिक संवाद, संस्थागत सहयोग, पूंजी तक पहुंच और इनक्यूबेशन भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह – 11 जुलाई, सुबह 9:30 बजे से
कार्यक्रम का उद्घाटन निम्नलिखित विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा:
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री
कॉनराड के. संगमा, मुख्यमंत्री, मेघालय
दीप्ति गौर मुखर्जी, सचिव, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
डोनाल्ड फिलिप्स वहलांग, मुख्य सचिव, मेघालय सरकार
ज्ञानेश्वर कुमार सिंह, महानिदेशक एवं सीईओ, IICA
उद्घाटन सत्र में IIM शिलांग, STPI, NSIC VC फंड, SIDBI, DFS, NABARD, PNB, SBICAPS, BSE, NSE, ICAI, ICSI, ICMAI जैसे प्रमुख संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भाग लेंगे।
मुख्य कार्यक्रम झलकियाँ:
स्टार्टअप पंजीकरण एवं विनियामक दिशानिर्देश
नवाचार आधारित इनक्यूबेशन मॉडल
बीज पूंजी और प्रारंभिक निवेश अवसर
नीति ढांचे एवं सरकारी प्रोत्साहन
उद्यमिता के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार
स्टार्टअप संस्थापकों व निवेशकों के साथ संवाद सत्र
इस आयोजन में महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स, MSMEs और पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों के नवाचारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
IICA नॉर्थ-ईस्ट परिसर का शिलान्यास
इस कॉन्क्लेव के दौरान, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा IICA के नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्रीय परिसर का शिलान्यास किया जाएगा, जो नीति शिक्षा, कॉरपोरेट शासन और उद्यमिता विकास को क्षेत्र में बढ़ावा देगा।
एमओयू हस्ताक्षर समारोह
क्षेत्रीय सहयोग को औपचारिक रूप देने हेतु IICA निम्नलिखित सात प्रमुख संस्थानों के साथ सामरिक समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर करेगा:
मेघालय प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (MATI)
IIM शिलांग
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI)
ICAI – चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान
ICSI – कंपनी सचिव संस्थान
ICMAI – लागत लेखाकार संस्थान
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशियल एकेडमी, असम
ये समझौते क्षमता निर्माण, अनुपालन प्रशिक्षण, इनक्यूबेशन और क्षेत्रीय ज्ञान साझेदारी को बढ़ावा देंगे।
ज्ञान एवं कार्यक्रम सहयोगी
ज्ञान सहयोगी:
IIM शिलांग
कार्यक्रम सहयोगी:
PRIME, मेघालय सरकार
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
SIDBI
नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC)
STPI
NSE, BSE
ICAI, ICSI, ICMAI
स्टार्टअप एवं नवाचार प्रदर्शनी
कॉन्क्लेव में 39 स्टार्टअप्स, वित्तीय संस्थाओं, FPOs और इनक्यूबेटर्स की भागीदारी वाली एक नवाचार प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जो पूर्वोत्तर की नवाचार क्षमता को प्रदर्शित करने का मंच बनेगी।
IICA नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025 पूर्वोत्तर भारत के उद्यमिता परिदृश्य को नया आयाम देने वाला एक परिवर्तनकारी मंच सिद्ध होगा, जो नीति, अभ्यास और उद्देश्य के समन्वय से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को स्थानीय आकांक्षाओं से जोड़ने का कार्य करेगा।