
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मई। शनिवार देररात हुई बरसात के बाद गुलमोहर पार्क में इतना पानी भर गया था कि वहां बच्चों ने तैराकी करनी शुरू कर दी थी। इसके वीडियो वायरल होने के बाद निगम ने दो अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। उनसे इस मामले में तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।
गुरुग्राम में जलभराव को रोकने के दावों की पोल एकबार फिर शनिवार देर रात आई बरसात ने खोल दी। निगम के जलभराव रोकने के आदेशों का ज्यादातर जगहों पर असर नहीं दिखाई दिया। जिसके बाद अशोक कुमार गर्ग की जगह नगर निगम की कमान संभालने वाले कमिश्नर प्रदीप दहिया ने जल भराव को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की।
सेक्टर 15 स्थित गुलमोहर पार्क में कई फीट पानी भरने से नाराज निगम कमिश्नर ने सोमवार को एक्सईएन प्रवीण कुमार और अस्सिटेंट इंजीनियर नेम हुसैन को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नगर निगम कमिश्नर ने दोनों अधिकारियों से तीन दिन के भीतर लिखित में जवाब मांगा है। इससे पहले रविवार को नगर निगम के जेई रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था। साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए गए थे।
साथ ही एई मनोज अहलावत ने बारिश के दौरान फोन नहीं उठाने पर जेई ताजजामूल हुसैन को शोकॉज नोटिस दिया था।
नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने यह कार्रवाई तब की, जब सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर पार्क के संपवेल पर लंबे समय से मोटर पंप बेकार पड़ा था और बार-बार निर्देश देने के बावजूद बिजली कनेक्शन की व्यवस्था नहीं की गई। शनिवार देर रात को हुई बारिश के बाद यहां पर जलभराव हो गया। यहां पर बच्चे उस पानी में तैराकी का आंनद लेते नजर आए।
पिछले दिनों निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्वयं मौके पर पहुंचकर यहां की स्थिति का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मोटर पंप को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाए। लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे स्थानीय निवासियों को बरसात के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा।