
file photo Source : Facebook@RaoNarbirSingh
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जून। हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह शनिवार को गुरुग्राम जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई भी करेंगे।
कैबिनेट मंत्री अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सुबह 9 बजे गांव धनवापुर में नवनिर्मित अजित स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वे धनवापुर अंडरपास से सामुदायिक केंद्र तक सड़क का लोकार्पण करने के साथ जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत राव नरबीर सिंह सुबह 10 बजे साउथ सिटी-1, ब्लॉक एन, वार्ड 12, सेक्टर 41में 18 मीटर चौड़ी नई सड़क का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।