
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद/गुरुग्राम, 17 अगस्त। गुरुग्राम के वरिष्ठ नागरिक आज हरियाणा शहरी विकास मंत्री विपुल गोयल को फरीदाबाद में उनके कार्यालय में मिले। उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मंत्री विपुल गोयल को अवगत करवाया। जिसपर विपुल गोयल ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही कहा कि वे गुरुग्राम का दौरा कर जांच करेंगे।
नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब गुडगांव शाखा के प्रधान धर्म सागर की अध्यक्षता में विपुल गोयल से मिला। इस दौरान को हैड एवं मंच संचालक डीएन कवातरा, क्लब के सदस्य हरीश सरदाना व रविंद्र वर्मा भी मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल ने विपुल गोयल को गुरुग्राम की समस्याओं से अवगत करवाया। जिनमें सेक्टर चार की बुरी तरह से टूटी पड़ी सड़क, जिसमें आए दिन बुजुर्ग गिर जाते हैं। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब गुडगांव शाखा हर महीने दो शनिवार को जिस सामुदायिक भवन में बैठक करती है, उसके हॉल की डैमेज लाइट की और शौचालय की सीवर लाइन ब्लाकेज समेत कई समस्याएं मंत्री के आगे रखीं। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन भी सौंपा। विपुल गोयल ने इस दौरान उनकी बातों को ध्यान से सुना और ज्ञापन को पढ़ा और समस्याओं को समझा। जिसके बाद उन्होंने वादा किया कि वे इन समस्याओं को जल्द हल करवाएंगे। विपुल गोयल ने इस दौरान कमीश्नर को कॉल कर समस्याओं को हल करने के लिए कहा। विपुल गोयल ने कहा कि वे खुद गुरुग्राम आकर जमीन हकीकत देखेंगे।