photo source: social media
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी रहेंगे मौजूद
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी। मसानी बैराज के दूषित पानी को लेकर जल्द ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक होने जा रही है। मसानी बैराज का पानी दिनोंदिन दूषित हो रहा है, जिसके चलते आसपास के गांव के लोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं और पिछले दिनों विधानसभा की एक कमेटी ने भी मसानी बैराज का दौरा कर स्थिति को भांपा था।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा हरियाणा सरकार के सामने कई बार यह मामला उठाया गया, लेकिन पिछले दिनों नितिन गडकरी के साथ धारूहेड़ा में भिवाड़ी से आने वाले प्रदूषित बरसाती पानी निकासी को लेकर बैठक में मसानी बैराज का मुद्दा भी राव इंद्रजीत व भूपेंद्र यादव के बीच चर्चा में आया और सहमति बनी की जल्द ही केंद्र सरकार के साथ हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर मसानी बैराज के पानी को शुद्ध कर किसानों व औद्योगिक क्षेत्रों को देने के संबंध में विचार किया जाएगा। अगर पानी अधिक मात्रा में होता है तो उसे पाइप के जरिए बिजली संयंत्र कंपनियों को भी देने पर विचार हो सकता है।



