Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 4 नवंबर। नोडल अधिकारी आरएस बाठ आज यहां के व्यस्त चौराहे स्टेडियम चौक पर पहुंचे। इस मुख्य चौराहे के पुलिस बूथ के पास खाली पड़ी जगह कई झुग्गियां बनी हुई है। बाठ इससे पहले यहां पर लगभग तीन महीने पहले आए थे। इस दौरान बाठ ने इन झुग्गिवासियों को यहां से हटने के लिए कहा था।
बाठ ने इन्हें एक बार फिर से चेतावनी देते हुए यहां से हटने के लिए कहा और इसके एक-दो दिन का समय दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि आप लोगों ने यहां पर बकरियां पाली हुई हैं। सड़कों के किनारे पर कपड़े सुखाते हो और शौचालय भी बना रखा है। आप लोगों ने इस चौराहे को बिलकुल बदसूरत बना दिया है। अब आपको और समय नहीं मिलेगा, जहां भी जाना है जाएं। इसके अलावा आप जैसे 10 हजार लोग और है जो आपकी ही तरह है। जब उनके लिए सरकार कोई नीति लेकर आएगी। तब आपको भी रहने के लिए सरकार की तरफ से जगह मिल जाएगी। फिलहाल यह मुख्य चौराहा है, इसे साफ करो।



