
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अप्रैल। गुरुग्राम के जिला कोर्ट में अब वकीलों के लिए एआई बेस एथमेस एपलिकेशन रिसर्च कोर्ट के काम को और आसान बना देगी। गुरुग्राम कोर्ट से इस एप्लीकेशन की शुरुआत की गई है। गुरुग्राम कोर्ट के सभी वकीलों के लिए ये एप एक महीने के लिए फ्री ट्रायल पर रहेगा।
हॉन लीगल की फाउंडर रश्मि ठाकरन ने बताया कि अगर आप किसी कानूनी दांवपेच में फंसे हैं और आपको लीगल ओपिनियन चाहिए तो आपको बस एक एथमेस एप्लीकेशन के माध्यम से ही लीगल ओपिनियन मिल सकता है। गुरुग्राम में एक ऐसी ही एआई बेस्ड एथमेस एप्लीकेशन की शुरुआत हुई है। जिसमें बस आपको यह बताना होगा कि आपको किस केस में लीगल ओपिनियन चाहिए तो यह एआई बेस्ड एप्लीकेशन आपको तमाम लीगल ओपिनियन उपलब्ध करा देगी।
एथमेस के सीईईओ गोबिंद शर्मा ने बताया कि इस एथमेस एप्लीकेशन की फाउंडर के अनुसार इस एप्लीकेशन में 1952 से लेकर 2024 तक तमाम बड़ी कोर्ट के जजमेंट डाटा के साथ उपलब्ध है और वकीलों के लिए यह एप्लीकेशन मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि वकीलों को अब सारा डाटा सिर्फ एक प्लेटफार्म पर मिल सकेगा। इस एप्लीकेशन में फ्रेशर वकीलों के लिए भी खास सुविधा है प्रेशर वकील इस एप्लीकेशन में कोर्ट की हियरिंग और प्रोसिडिंग कर सकते हैं। जिससे उन्हें बेहद मदद मिलेगी।
गुरुग्राम जिला बार के प्रधान निकेश राज यादव की माने तो यह एप्लीकेशन जहां वकीलों के लिए कारगर साबित होगी, वही गुरुग्राम में शुरू हुई यह एप्लीकेशन अब अन्य बार संगठनों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।