
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। गुरुग्राम में बृहस्पतिवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई और एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों गुरुग्राम के एक क्लब में बुधवार रात को पार्टी करने के लिए आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद निवासी कार्तिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बुधवार रात को पार्टी मनाने के लिए यहां के एक क्लब में आया था। कार्तिक और मदनगीर निवासी मनीषा देररात तक पार्टी में मस्त रहे। इसके बाद वे कल सुबह करीब साढ़े पांच बजे वहां से कार में निकले। उस समय कार्तिक शराब के नशे में था। ग्वाल पहाड़ी के पास अचानक एक जानवर कार के आगे आ गया। जिसके बाद कार एक खंभे से जा टकराई।
एएसआई जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मनीषा को मृत घोषित कर दिया। कार्तिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्तिक के मेडिकल टेस्ट में नशे में होने की पुष्टि हुई है। डीएलएफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।