
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अप्रैल। गुरुग्राम में आरडी सिटी के पास आज दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। आगजनी वाली जगह के नीचे से गैस पाइपलाइन जा रही थी, जिसमें लीकेज होने की वजह से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर तक तक दिखाई दी। फायर बिग्रेड की लगभग छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर वहां खड़ी दो गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
शुरुआती जांच में सामने आया कि जहां आग लगी थी उसके नीचे से गैस पाइपलाइन भी जा रही थी। वहां पर भी लीकेज हुई, जिसके कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। इसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत आसपास मौजूद लोगों को वहां से हटाकर जगह को खाली कराया। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आरडी सिटी से वजीराबाद जाने वाली सड़क को भी बंद कर रूट को डायवर्ट किया गया।
बहरहाल करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। विभाग का कहना है कि आग लगने के कारण क्या रहे इसकी जांच की जा रही है।