
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में गुरुग्राम में जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के गगनभेदी नारे आसमान में गूंज उठा। प्रदर्शन का आयोजन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया था।
शाम पांच बजे पुराने सिविल अस्पताल के पास से प्रदर्शन की शुरुआत हुई। प्रदर्शन सदर बाजार से होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर (सोहना चौक) तक पहुंचते-पहुंचते कारवां के रूप में बदल गया। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से पहलगाम के आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की। उन्होंने आतंकियों के आकाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। पूरे प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय, गो माता की जय के नारे पूरे आसमान में गूंजते रहे।