Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 मई। व्यापार मंडल फरीदाबाद ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर एक-दो नंबर चौक के पास राहगीरों को जहां मीठा पानी वितरित किया, वहीं एक निजी अस्पताल के सहयोग से राहगीरों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही हीट स्ट्रोक से बचने के लिए टोपियां भी बांटी गई।
व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि राहगीरों को मीठा पानी पिलाया जा रहा है और धूप से बचने के लिए टोपियां भी दी जा रही हैं। साथ ही उनके स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच भी की जा रही है। राजेश भाटिया ने कहा कि मजदूर हमारे समाज का सबसे अहम हिस्सा है इसीलिए आज व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारियों और निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने अपना अपना सहयोग दिया है। जिसके तहत करीब 1000 लोगों को टोपियां वितरित करने के साथ-साथ तीन हजार लोगों के लिए मीठा पानी वितरित करने की सेवा की गई है।



