Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 मई। गुरुग्राम में कल देर रात एक्साइज विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित The Big Tree Cafe पर छापा मारा। Cafe के अंदर बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। एक्साइज विभाग ने वहां से कई बोतलें बरामद की है।
एक्साइज विभाग की शिकायत पर The Big Tree Cafe के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।



