
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 5 मई। नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शूटिंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (यूथ) स्पर्धा में राजस्थान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
राजस्थान के मयंक चौधरी और प्राची की जोड़ी ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई। हालांकि उत्तर प्रदेश की टीम जिसमें देव प्रताप और उर्वा चौधरी शामिल थे ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला दिया। बावजूद इसके, राजस्थान की टीम ने अपने खेल में निरंतरता बनाए रखते हुए मुकाबले को अपने नाम किया और उत्तर प्रदेश को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम के नियमिका राणा और हार्दिक बंसल ने हरियाणा की कनक और प्रतीक श्योकंद को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शूटिंग, साइक्लिंग और जिम्नास्टिक की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि अन्य सभी प्रतियोगिताएं बिहार में संपन्न हो रही हैं।