
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 मई। शितो रयु कराटे ऑफ इंडिया के सौजन्य से गुरुग्राम में आयोजित की गई कराटे प्रतियोगिता में यश सैनी अटाली ने अंडर 14 में गोल्ड मेडल हासिल किया। यश सैनी अटाली का आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी बल्लभगढ़ पहुंचने पर मिठाई खिलाकर व फूलमाला डालकर भव्य स्वागत किया गया।
आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी के सचिव दिवाकर सैनी ने बताया कि गुरुग्राम में आयोजित किए गए एसकेएसआई कप 2025 ओपन प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें आरटूएफ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोच वंश सैनी ने बताया कि आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी बल्लभगढ़ की तरफ से इस प्रतियोगिता में 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 8 खिलाडियों ने गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। जबकि 2 खिलाडियों ने सुपर बेल्ट पर कब्जा किया।
गौरतलब है कि यश सैनी अटाली नालंदा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुर में 7वीं कक्षा का छात्र है जो कि पिछले एक वर्ष से आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी बल्लभगढ़ में मॉर्शल ऑर्ट का प्रशिक्षण ले रहा है। यश सैनी का स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल संगीता द्वारा हौसला बढ़ाया गया और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यश सैनी अटाली ने कहा कि गोल्ड मेडल हासिल करने पर बेहद खुशी है। उनका अगला लक्ष्य नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाली कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल करना है, जिसके लिए उसने अभ्यास शुरू कर दिया है।