
file photo source: social media
कुल 34 बोतल बीयर और 110 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम पुलिस ने कल अवैध शराब समेत 3 आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 34 बोतल बीयर और 110 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने अलग-अलग थानों में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुदेश कुमार निवासी समसपुर सेक्टर-51 को थाना सिविल लाइन पुलिस सैक्टर-15 स्थित रिलायंस फ्रेश के पास से 55 पव्वे अवैध देशी शराब समेत पकड़ा।
भवन निवासी पताभोज सीतापुर उत्तर-प्रदेश को थाना सेक्टर-10 पुलिस ने गांव गढ़ी से 55 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया।
पंकज निवासी गली नंबर 1 अंजना कॉलोनी सेक्टर 37 को थाना सेक्टर-10 पुलिस ने नजदीक नेपाली वाली गली अंजना कॉलोनी से 34 बोतल अवैध बीयर समेत पकड़ा।