
A selective focus shot of male hands in handcuffs on a wooden table
1 किलो 832 ग्राम अवैध गांजा व 188 ग्राम स्मैक बरामद
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम पुलिस ने कल मादक पदार्थों समेत 2 को लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 1 किलो 832 ग्राम अवैध गांजा व 188 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सिकंदरपुर गुरुग्राम की पुलिस ने एक व्यक्ति धर्मेंद्र ठाकुर निवासी गांव नवादा जिला भोजपुर (बिहार) को नजदीक तिकोना पार्क पालम विहार ओल्ड दिल्ली रोड़ गुरुग्राम से 1 किलो 832 ग्राम अवैध गांजे समेत पकड़ा है। वहीं क्राइम यूनिट सेक्टर-31 की टीम ने प्रवीन यादव निवासी गांव सराय अलीवर्दी, गुरुग्राम को सराय अलीवर्दी से 188 ग्राम अवैध स्मैक समेत पकड़ा है।
पुलिस टीम दोनों आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 832 ग्राम अवैध गांजा व 188 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए जाने पर उनके खिलाफ संबंधित थानों में अभियोग अंकित कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।