गुरुग्राम
लापरवाही से वाहन चला कर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने प्रभावी अभियान चलाया।पुलिस ने इस साल ऐसे लाखों लोगो के चालान किये जिसमें लोग रॉन्ग साइड ड्राइविंग करके ना ही सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे की जान को भी जोखिम में डालने का काम कर रहे थे।जिसे 10 करोड रुपए से अधिक का जुर्माना भी पुलिस ने वसूल किया है।
वी.ओ 2- दरअसल इस साल गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने अलग-अलग जगह नाके लगाकर रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए। जिनकी कुल जुर्माना राशि 10 करोड़ 28 लाख 86 हजार 500 रुपए है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो भी वाहन चालक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाएगा उसके खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
वी.ओ 3- गौरतलब है कि कुछ मामलों में देखने में आया है कि गत दिशा में वाहन चलाने के कारण सड़को पर दुर्घटना घटित हो जाती है। जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है।इसलिए गुरुग्राम पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी जान माल की हानि ना हो और यातायात का संचालन सुचारू रूप से सुगम व व्यवस्थित रह सके।