गुरुग्राम के GAV इंटरनेशनल स्कूल में आज वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ। इस महोस्तव में हरियाणा के राज्यपाल भंडारू दत्तोत्रीय ने अतिथि के तौर पर शिरकत की तो वहीं स्वामी धर्मदेव जी महाराज से लेकर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा समेत अन्य अतिथि भी शामिल हुए।इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि विद्या प्राप्ति से ही बच्चे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं। विद्यार्थियों को नौकरी की बजाय स्व-रोजगार की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। इस युग में वही प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अपने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता है।
वही महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा की पावन धरती पर लगभग पांच साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था। आज हरियाणा सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव को मना रही है। हमारी पीढ़ी इतनी गुणवान और ज्ञानवान बने कि पूरी दुनिया में भारत का मान हो। उन्होंने GAV स्कूल के बारे में भी बोलते हुए कहा कि जीएवी स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारत के संस्कृति से भी जागरूक कराने का काम कर रहा है।
वही इस मौके पर GAV इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप कौशिक और मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष कौशिक की माने तो GAV बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सर्वगुण संपन्न बनाने पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि आज के प्रोग्राम को लेकर अभिभावक में भी खास उत्साह दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि GAV इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य है कि बच्चों को पैशन से प्रोफेशन तक पहुंचना है।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी। तो वही मंच के माध्यम से दी बच्चों ने अपने हुनर को मंच के माध्यम से दिखाया तो राज्यपाल ने भी बच्चों को सम्मानित किया।