
गुरुग्राम, 29 मई। गुरुग्राम पुलिस ने आज शाम आई तेज आंधी और बरसात के कारण सड़कों पर गिरे पेड़ों और टहनियों को हटाकर यातायात का सफल संचालन शुरू करवाया।
गुरुग्राम में अचानक तेज आंधी और बरसात होने के कारण सड़कों पर कई जगह पेड़ और टहनियां टूटकर गिर गए थे। जिस कारण यातायात का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा था। जिसपर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय हाइवे सत्यपाल यादव की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा तेज आंधी और बरसात के दौरान सड़क पर गिरे पेड़ों और टहनियों को तुरंत हटाकर यातायात का सफल व सुचारू संचालन कराया गया।
बरसात के दौरान एनएच-48 पर आईएमटी चौक के पास सड़क के दोनों ओर वजीराबाद चौक, जेड चौक, बख्तावर चौक आदि कई जगहों पर पेड़ व टहनियां टूटकर सड़क पर गिर गए थे। जिन्हें यातायात निरीक्षकों, जोनल अधिकारियों और यातायात पुलिस कर्मचारियों ने सड़क पर गिरे पेड़ों को तुरंत हटाया यातायात का सुचारू रूप से संचालन कराया गया।