
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: 9 जून। गुरुग्राम पुलिस ने लिफ्ट देकर लूटपाट करने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लुटेरों को 20% और दो हजार रुपये में खाता उपलब्ध लिफ्ट देकर लूटपाट करने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 20% और दो हजार में खाता उपलब्ध करवाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा थाना सदर में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 13 मार्च को वह रेवाड़ी जाने के लिए राजीव चौक पर खड़ा था, तभी एक बेलेनो गाड़ी जिसमें 4 व्यक्ति पहले से बैठे थे। उसने चालक से रेवाड़ी जाने के लिए पूछा तो उसने हां कर दी। वह उस गाड़ी में बैठ गया। बैठने के बाद कार में पीछे बैठे 2 व्यक्तियों ने उसको धक्का मारा व मारपीट करने लगे, फिर मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया। उन्होंने मारपीट करके मोबाइल का पासवर्ड पूछकर उसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लिए तथा उसको छोड़कर चले गए। पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया।
उप-निरीक्षक सुरेन्द्र इंचार्ज पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा की पुलिस टीम ने इस मामले में कल एक आरोपी को राजस्थान से काबू किया। आरोपी की पहचान साहिद (उम्र 36 वर्ष) निवासी गांव अकाता जिला डिंग (राजस्थान) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसी लूट की वारदात को अंजाम देने वाला नाबालिग आरोपी उसके मामा का लड़का है। नाबालिग़ आरोपी ने अपने साथी साजिद, शाहिल व एक अन्य के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। नाबालिग आरोपी ने उसको कॉल करके एक फर्जी बैंक खाता मांगा तो उसने इंजमाम का बैंक खाता दे दिया। नाबालिग आरोपी ने उस खाते में शिकायतकर्ता से लूट करके 13 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। साहिद उस बैंक खाते के बदले बैंक खाता धारक इंजमाम को 2 हजार रुपये दिए थे तथा खाता उपलब्ध कराने के बदले उसने अपने मामा के लड़के से बैंक खाते में भेजी गई लूट की राशि का 20% कमीशन प्राप्त किया था।
पुलिस टीम इस मामले में इंजमाम, साजिद, साहिल व नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उनके पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 कार बलोनो व लूटी गई राशि भी बरामद की जा चुकी है।
पुलिस ने साहिद के पास से 1 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।