
10 हजार रुपये बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जून। गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी जानकार बनकर ठगी करने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 10 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12.09.2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि एक व्यक्ति ने उसमसको फोन पर कॉल करके अपना जानकार व रिश्तेदार बताया और उसको विश्वास में लेकर रुपये भेजने का झांसा देते हुए उसके साथ ठगी कर ली। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध मानेसर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में आज 1 आरोपी को नवलगढ़ मेवात से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अकरम खान निवासी गांव नवलगढ़ जिला नूंह के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अकरम ने फर्जी रिश्तेदार बनकर शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये ठगे थे व ठगी की जो राशि जिस बैंक खाते में ट्रांसफ़र हुई थी वह बैंक खाता अकरम ने आकिल से 3 हजार रुपये में खरीदा था। आकिल ने यह बैंक खाता मरियम (खाताधारक) से 1500 रुपये में खरीदा था। खाते में ठगी की 50 हजार रुपये की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी। उस राशि को अकरम ने ATM कार्ड से निकलवाया था।
पुलिस इस मामले में अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।