
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जून। गुरुग्राम कांग्रेस को जल्द नया जिलाध्यक्ष मिलने जा रहा है। उम्र की सीमा लगाए जाने से कई दिग्गज नेता के बाहर हो जाने से युवाओं में इसको लेकर जोश देखा जा रहा है। वहीं, कल होने वाली बैठक से पहले PCC ऑब्जर्वर ने कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बैठक प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में होगी।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत गुरुग्राम में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार 30 से ज्यादा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। जिला कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र बघेल, केंद्रीय ऑब्जर्वर सीजी चंद्रशेखरन, पीसीसी ऑब्जर्वर रामनिवास घोड़ेला, लखन सिंगला और देवेश कुमार शामिल होंगे।
बैठक से पहले, पीसीसी ऑब्जर्वर लखन सिंगला और देवेश कुमार ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। जिसमें संगठन को मजबूत करने और आगामी बैठक की रणनीति पर चर्चा हुई।
ऑब्जर्वर देवेश ने बताया कि कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने के लिए शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान का गुरुग्राम में विशेष महत्व है। यह शहर न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से हरियाणा का केंद्र है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी यहां की गतिविधियां पूरे राज्य में प्रभाव डालती हैं।
बैठक पूरी तरह से जिलाध्यक्ष की नियुक्त पर केंद्रित रहेगी, लेकिन इस बैठक में कार्यकर्ताओं से इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी, ट्रैफिक जाम और जल संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी। जिन्हें कांग्रेस अपनी रणनीति का हिस्सा बनाना चाहती है।
जिलाध्यक्ष पर कई नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि पार्टी एक ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो न केवल स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय, युवा और अनुभवी हो जो कार्यकर्ताओं के बीच संतुलन भी बना सके। बैठक में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
गुरुग्राम में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में कमजोर रहा है और पार्टी अब इस स्थिति को बदलने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।