
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीईटी परीक्षा में दिखाई सामाजिक जिम्मेदारी
डॉ. वंदना पोपली के नेतृत्व में किया पानी, बिस्कुट, जूस व खानपान आदि का व्यापक प्रबंध
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 27 जुलाई। सीईटी परीक्षा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रेवाड़ी में डॉ. वंदना पोपली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम ने 26 व 27 जुलाई को परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए छबील लगाई व खानपान की निःशुल्क व्यवस्था की। इस पहल का उद्देश्य परीक्षा देने आए विद्यार्थियों व उनके साथ आए अभिभावकों को पानी व खानपान की सहुलियत पहुंचाना था।
डॉ. वंदना पोपली ने बताया कि यह सेवा अभियान न केवल छात्रों व अभिभावकों की सुविधा के लिए था, बल्कि समाज के प्रति सेवाभाव को भी दर्शाता है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था। हर आने-जाने वाले विद्यार्थी व अभिभावक को शुद्ध पेयजल, पैक्ड बिस्कुट, ठंडा जूस व खानपान आवश्यकतानुसार छायादार स्थान भी मुहैया कराया गया। कई स्थानों पर छातों व टेंट की व्यवस्था भी की गई थी।
डॉ. पोपली ने आगे कहा, ‘हमारा उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, सेवा भी है। जब युवा अपने भविष्य की दिशा तय कर रहे होते हैं, ऐसे समय में उन्हें सहयोग देना हमारा नैतिक दायित्व बनता है।‘
भाजपा का यह सामाजिक सरोकार निश्चित रूप से अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा तथा डॉ. वंदना पोपली ने सरकार व प्रशासन के कुशल संचालन की सराहना की व परीक्षार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
इसी क्रम मे भाजपा पदाधिकारियों ने अहीर कॉलेज, केम्ब्रिज स्कूल, केएलपी कॉलेज, नवज्योति पब्लिक स्कूल पीठड़ावास्, वीआईपी स्कूल, विकास इंटरनेशनल स्कूल, सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, महाराज अग्रसेन स्कूल, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर इत्यादि के अलावा कई स्कूलों के बाहर 200 मीटर की दूरी पर सेवाएं प्रदान की। सेवाएं प्रदान करने में हिमांशु पालीवाल, कुलदीप चौहान, जतिन अरनेजा, धीरज यादव, दिनेश यादव, प्रवीण शर्मा, समीर कालरा, दीपक पालहवासिया, राजीव आहूजा, मुकेश सारवान, गौरव शर्मा, सौरभ यादव, सत्यपाल धूपिया, नेहा शर्मा, रत्नेश बंसल, सुरेंदर यादव, बीर सिंह छाबड़ी, नवीन यादव और नरेश सरपंच का योगदान सराहनीय रहा।