
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जुलाई। गुरुग्राम में सीईटी परीक्षार्थियों की मदद के लिए जा रहे दो पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच, पुलिस उपायुक्त यातायात ने दोनों घायलों का पार्क अस्पताल में जाकर हालचाल जाना।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा कल सुबह लगभग 5.30 बजे एमजी रोड पर हुआ। सीईटी की परीक्षा के लिए यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर थे। सुबह एमजी रोड पर छात्रों को ले जा रहा एक वाहन टायर में पेंचर होने के कारण खड़ा हो गया था। जिसकी मदद के लिए यातायात पुलिस की एक राइडर जा रही थी, जिसपर सिपाही रोहित और एचकेआरएन कर्मचारी कौशल मौजूद थे। राइडर पर सवार दोनों यातायात पुलिस कर्मचारी जब इफ्को चौक से एमजी रोड की ओर जाने लगे तो एम3एम बिल्डिंग के सामने एक तेज रफ्तार लाल रंग की किआ सेल्टोस कार ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं, चालक मौके पाकर वाहन समेत फरार हो गया। थाना डीएलएफ पेज थाने 2 ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों घायलों को यातायात जोनल अधिकारी अशोक कुमार एमजी रोड ने पारस अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर पार्क अस्पताल में बिना किसी देरी के भर्ती कराया।
सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन तुरंत पार्क अस्पताल पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना और उनकी हिम्मत बंधाई और डाक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।