
किसी की बीएमडब्ल्यू खराब हुई तो किसी का वाहन फंसा, तो किसी की गाड़ी पलटी
करोड़ों के आलीशान घरों में कैद होकर रह गए लोग
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 जुलाई। गुरुग्राम में हुई बारिश ने एक बार फिर से यहां के लोगों के जीवन को पटरी से उतार दिया। सड़कों व गलियों में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला और उनमें डूबी हुई गाड़ियां दिखाई दी। 12-12 करोड़ के फ्लैट मालिक भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए। किसी की बीएमब्ल्यू खराब हो गई तो किसी का ई-रिक्शा पलट गया। कोई अपनी कार को धक्का लगवता हुआ नजर आया, तो कोई अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों के आगे पानी को हटाता हुआ नजर आया।
बारिश में “टब सिटी” पुकारे जाने वाली साइबर सिटी बारिश में एक बार फिर पस्त नजर आ रही थी। सेक्टर-7 हो राजीव नगर हो या सोहना रोड पर वी क्लब के पास तत्वम विला सभी के निवासी जलभराव से जूझते नजर आए।
तत्वम विला के मुख्यद्वार पर एक बीएमडब्ल्यू में पानी चले जाने से वह वहीं खड़ी हो गई। एमजी रोड पर गर्ल्स कॉलेज, पटेल नगर के आगे सड़क पर पानी भरा हुआ था और वाहन व पैदल चलने वाले उसमें से गुजरने को मजबूर थे। यहां पर थोड़ी-सी बारिश के बाद ही पानी ठहर जाता है और कई दिन तक वहीं खड़ा रहता है। यही हाल अग्रसेन चौक का था। प्रशासन ने इस समस्या का अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया है, जिस वजह से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को बारिश में और उसके बाद भी कुछ दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुराना गुरुग्राम के जैकबपुरा जहां पर परसों ही बारिश के दौरान एक पिता अपने बच्चे को जुगाड़ की नाव पर सैर कराता नजर आया था, वहां आज भी गलियों में चार से पांच फुट पानी भरा नजर आ रहा था। ओल्ड रेलवे रोड और राजीव नगर में गलियों में पानी भरा हुआ था।
उधर, पुराने गुरुग्राम की पॉश कॉलोनियों में शामिल सेक्टर-7 में भी जलभराव था। यहां के निवासियों को कई फीट गहरे पानी से निकलना पड़ा। यहां पर सड़क पर पानी भरे होने की वजह से गड्ढ़ा नहीं दिखाई देने से एक माल ढोने वाले ई-रिक्शा भी पलट गया। यह तो गनीमत थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।