
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 जुलाई। गुड़गांव टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज 9वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। धोबी घाट स्थित होटल राजवंशी में आयोजित इस शिविर में 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एसोसिएशन ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया है।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने किया। एसोसिएशन के प्रेस सचिव गगन गुलाटी ने बताया कि बारिश के मौसम में भी शिविर में रक्तदान करने वालों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने बताया कि शिविर में गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा बोधराज सीकरी, ओम प्रकाश कथूरिया, सुनील कथूरिया, सुरेंद्र खुल्लर, डॉ. परमेश्वर अरोड़ा, मधु आजाद, अशोक आजाद, सीमा पाहूजा, पार्षद दलीप साहनी, रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश शर्मा व महामंत्री मनीष खुल्लर, तिलक राज मल्होत्रा, पार्षद आशीष गुप्ता, दुर्गा रामलीला कमेटी टस्ट के प्रधान कपिल सलूजा, हरियाणा टैंट डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल राव, धर्मेंद्र बजाज, पंकज हुडिया और रोहतक टैंट एसोसिएशन के दिनेश कश्यप भी शिविर में पहुंचे।
एसोसिएशन के प्रधान कमल सलूजा, चेयरमैन रमेश कालड़ा, महामंत्री राज ठक्कर और कोषाध्यक्ष परमानंद कपूर ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।