Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 जुलाई। गुरुग्राम में हो रही लगातार वर्षा के कारण आए फॉल्ट की वजह से 220/33 केवी ट्रांसफार्मर (T/F) 2, ट्रिप हो गया। 220 केवी सबस्टेशन, सेक्टर 107, गुरुग्राम के 33 केवी सेप्टेट फीडर के ट्रिप होने से 13 – 33 केवी फीडरों का 20 एमवीए लोड प्रभावित हुआ।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के दिल्ली जोन के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया। ट्रांसफार्मर की जाँच के लिए टीम को बुलाया और बिजली आपूर्ति को बहाल करवाया।
उन्होंने इन 13 फीडरों से 22 सोसाइटियों में हो रही बिजली आपूर्ति बहाल करवाते हुए शीघ्र ही समस्या का समाधान करवाया। कुछ फीडरों को तुरंत ही चालू कर दिया गया और वर्षा के रुकते ही अन्य फीडरों को भी चालू कर दिया गया।
एक अन्य मिली सूचना के आधार पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सुरक्षा कार्यकारी अभियंता ने खुली पडी तार को ठीक करवा दिया।
कोई भी नागरिक बिजली दुर्घटनाओं के खतरे की जानकारी, सुरक्षा अधिकारी को भेज सकते हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता (सुरक्षा) के मोबाइल- व्हाट्सएप नंबर 9050960500 पर कोई भी उपभोक्ता स्थान का फोटो, वीडियो, गूगल लोकेशन या लैंडमार्क, उपमंडल क्षेत्र के नाम आदि की सूचना दे सकता है।